Afghanistan Crisis: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में फंसे प्रदेश के लोगों को सकुशल वापस लाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अफगानिस्तान से लोग जल्द ही सकुशल अपने घर वापस आ जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को केंद्रीय विदेश मंत्रालय से भी बात की और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ''हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार द्वारा अफगानिस्तान से प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है.''
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. तालिबान आज अफगानिस्तान में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. मुल्ला बरादर दोहा से कंधार पहुंच गया है. बरादर ही अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति हो सकता है. तालिबान चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा भी जल्द ही अफगानिस्तान में दिखाई दे सकता है.
हैबतुल्लाह के किसी भी वक्त कंधार पहुंचने की संभावना है. वैसे तो हैबातुल्लाह अखुंदजादा तालिबान का सर्वेसर्वा है लेकिन बरादार उसके राजनीतिक प्रमुख और सबसे अधिक जाना-पहचाना चेहरा है. मुल्ला उमर से संबद्ध बरादार को सबसे सक्रिय रणनीतिकार माना जाता है.
तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है
इस बीच तालिबान, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और बातचीत परिषद के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित अफगान सरकार के कई अधिकारियों से बातचीत जारी है. बातचीत की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि वार्ता इस बात पर केंद्रित है कि तालिबान के प्रभुत्व वाली सरकार कैसे गत 20 साल के बदलावों के साथ चले, बजाय कौन सा मंत्रालय किसे दिया जाए. राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़ चुके हैं.
मालूम हो कि दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के सैनिकों की पूर्ण वापसी से दो सप्ताह पहले तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद से पूरे अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल है. सभी देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं अफगान नागरिक भी अपने भविष्य को चिंतित हैं और वे भी किसी दूसरे देश में शरण लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-
PM नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की, दिए ये अहम निर्देश