UKPSC Exam: उत्तराखंड में एक बार फिर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार भर्ती परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यार्थियों का कोई नुकसान नहीं होने देगी. परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. सीएम ने कहा कि हमने फैसले लिया है कि लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) एक हफ्ते के भीतर कैलेंडर जारी कर देगा और दिसंबर में परीक्षाएं हो जाएंगी.
एक हफ्ते में जारी होगा भर्तियों का कैलेंडर
उत्तराखंड भर्ती घोटाला मामला सामने आने के बाद धामी सरकार ने हाल ही में यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था. जिसके बाद अब लोक सेवा आयोग जल्द से जल्द भर्ती की तैयारी में लग गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए देने जा रहे हैं वो समय पर परीक्षा देंगे. समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. हमने फैसला लिया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एक सप्ताल हे भीतर कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर में परीक्षाएं संपन्न होंगी.
अक्टूबर-नवंबर में जारी होगी विज्ञप्ति
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जितनी भी खाली पोस्ट हैं उन सभी पर जल्द से जल्द भर्ती हो. इस सिलसिले में सोमवार को भी लोकसेवा आयोग की एक बैठक हुई. जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि भर्तियों के लिए एक सप्ताह के भीतर कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. अक्तूबर-नवंबर में प्राथमिकता के आधार पर तीन से चार भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी और दिसंबर से जनवरी तक इन परीक्षाओं को संपन्न करा दिया जाएगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले भी सख्त निर्देश दे चुके हैं कि वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपने यहां सीधी भर्तियों के रिक्त पदों की सूची बनाते हुए आयोग को उपलब्ध कराएं जिससे भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी किया जा सके. धामी ने कहा कि युवाओं का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. युवा बेरोजगारों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धी माहौल देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है.
ये भी पढ़ें-