Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी Pushkar Singh Dhami) ने आज छठे वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन को लेकर पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही देहरादून (Dehradun) में एक वैश्विक सम्मेलन (Global Conference) आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में कई देशों और तमाम राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे और हिस्सा लेंगे. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी सम्मेलन में आने के निमंत्रण दिया जाएगा.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में अपने चार दिवसीय लंदन दौरे से लौटे हैं. जिसके बाद अब उन्होंने इस वैश्विक सम्मेलन को आयोजित किए जाने का एलान किया है. सीएम धामी ने बताया कि ये सम्मेलन आगामी 28 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें कई देशों और राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी शामिल होने का न्योता दिया जाएगा. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. 


आपदा प्रबंधन जैसे मु्द्दों पर होगी चर्चा


पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस वैश्विक सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के साथ आपदा प्रबंधन जैसे विषयों को लेकर अपने विचार रखे जाएंगे और उन पर चर्चा होगी. इस साल उत्तराखंड में भी अत्यधिक बारिश की वजह से आपदा जैसे हालात पैदा हो गए थे. उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन और भू धंसाव जैसी खबरें सामने आईं, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह जलवायु परिवर्तन को ही माना जा रहा है.


इससे पहले जोशीमठ में तो भू धंसाव की खबरों ने तमाम वैज्ञानिकों और प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है, यहां पर कई घरों में दरारें आ गईं थी, जिसके बाद यहां की कई इमारतों को गिराना पड़ा, यही नहीं एहतियात बरतते हुए कई घरों से लोगों का पलायन तक कराना पड़ा है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए. हिमाचल प्रदेश में भी इस साल बारिश की वजह से ऐसी ही आपदा देखने को मिली है. 


Bihar Caste Survey: जातीय गणना पर अखिलेश यादव से अलग सपा सांसद के सुर, पूछा- इस समय क्या जरूरत थी?