पुष्कर सिंह धामी ने दी योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं, पीएम मोदी को लेकर भी कही ये बात
Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व में यूपी तेजी से बढ़ेगा.

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ आज दोबारा यूपी के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनके शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया है. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. धामी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी तेजी से आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के अनेकों राज्यों में जहां सरकार दोबारा नहीं बनती ती अब वहां पर दोबारा सरकार बन रही हैं.
पुष्कर धामी ने योगी को दी शुभकामनाएं
पुष्कर सिंह धामी भी आज योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं. इससे पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ को दोबारा यूपी की कमान संभालने पर बधाई दी. धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले कभी कोई सरकार दोबारा नहीं बनी और इस बार पीएम और योगी जी के नेतृत्व में पहली बार उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनी है और उत्तराखंड में भी बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही है. उन्होंने कहा कि देश के अनेकों राज्य में जहां सरकार दोबारा नहीं बनती थी वहां बन रही है.
यूपी में बीजेपी ने रचा है इतिहास
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में दोबारा अपनी सरकार बनाई है. उत्तर प्रदेश में तो 37 साल बाद ऐसा हो रहा है जब योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. उत्तराखंड में भी अब से पहले हर बार जनता सरकार को बदलने का आदेश देती रही है. लेकिन इस बार दोनों ही राज्यों की जनता ने एक बार फिर से बीजेपी की सरकार को ही दोहराया है.
समारोह में शामिल होंगी जानी-मानी हस्तियां
योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए टाटा, अंबानी, अडानी समूह से बड़े उद्योगपतियों और धर्मगुरुओं को भी न्योता दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Yogi Swearing-In: योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव में जश्न का माहौल, जानिए- मां और भाई ने क्या दी प्रतिक्रिया
Rampur: आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

