Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने किया दावा, नकल विरोधी कानून बनाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पूरे देश का सबसे बड़ा नकल विरोधी कानून इसलिए बनाया है कि प्रदेश के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ ना हो सके.
![Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने किया दावा, नकल विरोधी कानून बनाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड Pushkar Singh Dhami said Uttarakhand became first state to enact anti-copying law ann Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने किया दावा, नकल विरोधी कानून बनाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/cd115a890b0d680ac765259495e878661677674073008275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anti Copying Law In Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दावा किया है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) पूरे देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर नकल विरोधी कानून बनाया गया है. सीएम धामी आज हल्द्वानी (Haldwani) जनपद पहुंचे थे जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJP) ने नकल विरोधी कानून को लेकर मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया. इस दौरान सीएम धामी ने बड़ी संख्या में यहां आए लोगों को संबोधित भी किया.
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जबरदस्त स्वागत किया. जिसके बाद सीएम ने एक रैली को संबोधित किया. पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा प्रदेश है जिसने नकल विरोधी कानून बनाया है और इसको प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब नकल करने वालों की खैर नहीं और प्रदेश का युवा अब उत्तराखंड में भाजपा सरकार का आभार जता रहा है. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि अब प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं होगा.
युवाओं के साथ नहीं होगा खिलवाड़
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पूरे देश का सबसे बड़ा नकल विरोधी कानून इसलिए बनाया है कि प्रदेश के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ ना हो सके. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अब प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान साक्षात्कार का प्रतिशत काफी कम कर दिया जाएगा और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के साक्षात्कार में 40 फीसदी से कम और 70 फीसदी से अधिक अंक नहीं दिए जा सकेंगे. समूह ‘ग’ की किसी भी परीक्षा में साक्षात्कार की व्यवस्था को खत्म कर दिया जाएगा.
इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड में होने वाले G 20 सम्मेलन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को G 20 के 3 कार्यक्रम मिले हैं. रामनगर में होने वाले कार्यक्रम की तैयरारी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- UP News: गाड़ी पलटने से डरा अतीक अहमद! सुप्रीम कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- 'हो सकता है फर्जी एनकाउंटर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)