Pushkar Singh Dhami on Jobs: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 24,000 पदों को भरने का काम शुरू कर दिया है. चंपावत दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उन्होंने प्रदेश में रिक्त पड़े लगभग 24,000 पदों को भरे जाने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि पदों की विज्ञप्तियां निकाले जाने का काम शुरू हो गया है और रविवार, 15 अगस्त को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 17 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गयी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह, विभिन्न पदों के लिए आगे भी विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी. उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार का संकल्प है कि बातें कम और काम ज्यादा.'' धामी ने कहा कि उन्होंने लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को भी कहा है कि जितनी भी परीक्षाएं हो सकती हैं और रिक्त पद निकाले जा सकते हैं, वे निकाले जाएं और योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें भरा जाए.
प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लाखों में है- धामी
पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लाखों में है जबकि नौकरियां केवल हजारों में हैं और इसलिए स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम भी लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.
इससे पहले धामी ने रविवार को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार' शुरू करने, 10वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट देने और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. धामी ने राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई को और सुगम बनाने के लिए नि:शुल्क टैबलेट देने की भी घोषणा की और कहा कि इन टैबलेट में सभी शिक्षण सामग्री पहले से अपलोड रहेगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
बरेली: अब मिलेगी चौपुला चौराहा पर लगने वाले जाम से निजात, हो गया अटल सेतु का लोकार्पण
Video: तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की पंक्तियां भूले सपा सांसद एसटी हसन, जमकर हुई फजीहत