Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- इस आधार पर होगा बीजेपी के उम्मीदवारों का चयन
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी उम्मीदवारों की सूची को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इस बार उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा.
![Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- इस आधार पर होगा बीजेपी के उम्मीदवारों का चयन pushkar singh dhami statement on the list of BJP candidates in Uttarakhand Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- इस आधार पर होगा बीजेपी के उम्मीदवारों का चयन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/2a1b0944829d91e9bfae4cdb1b07f3d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के चयन पर माथा पच्ची कर रहे हैं. बीजेपी भी अपने जिताऊ उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उम्मीदवारों को लेकर बयान दिया है. धामी ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होने इस बात का भी जिक्र किया कि इस बार किस आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
सीएम धामी ने कही ये बात
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. जिसके देखते हुए बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सीएम धामी ने कहा कि उनकी पार्टी में अभी टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और उसके बाद केन्द्रीय संसदीय बोर्ड उनकी योग्यता, काम और परिस्थितियों के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन करेगा.
कट सकते हैं कई मंत्रियों के टिकट
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उम्मीदवारों की सूची को लेकर कह चुके हैं उनकी पार्टी दो-तीन दिनों के भीतर उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए थे कि इस बार कई मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)