Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) उनके सुरक्षाक्रमियों द्वारा एक युवक से मारपीट मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को आज (3 मई) देहरादून (Deharadun) में तलब किया है और इस पूरे विवाद की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी गर्माने लगी है. कांग्रेस (Congress) ने आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का एलान किया है.
ऋषिकेश में युवक के साथ हुई मारपीट की घटना का केंद्रीय नेतृत्व ने भी संज्ञान लिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी अभी दिल्ली में हैं, लेकिन आज वो दिल्ली से देहरादून पहुंच रहे हैं, जिसके बाद वो पूरे मामले पर कैबिनेट मंत्री से स्पष्टीकरण लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को भी घटना का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि पूरे विवाद में किसी निर्दोष को सजा न मिले, इस मामले में भेदभाव एंव पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दरअसल सोमवार को उत्तराखंड सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के युवक की सड़क पर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. मंत्री का कहना है कि वो अपनी गाड़ी का शीशा खोलकर जा रहे थे. युवक की कार भी उनके साथ चल रही थी. इस बीच उसने उन्हें अपशब्द कहे, जब उन्होंने विरोध किया तो उनपर हमला कर दिया और उनके कुर्ते की जेब भी फाड़ दी. इस दौरान उसने सड़क से कुछ उठाकर उन्हें मारने की भी कोशिश की, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई.
प्रेमचंद अग्रवाल ने दी ये सफाई
वहीं पीड़ित शख्स सुरेंद्र नेगी का कहना है, ‘‘हम ट्रैफिक जाम में फंस गए थे और मैं उनकी कार के पास से बिना यह जाने कि उसमें कौन बैठा है, गुजर गया. उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और जब मैंने इसका विरोध किया तो वह और उनके लोग अपनी कार से उतरे और मुझे पीटने लगे.’’ इस पूरे विवाद में पुलिस ने सुरेंद्र नेगी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने अग्रवाल को तत्काल राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही आज प्रदेश भर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुदा रहेंगी BJP सांसद संघमित्रा मौर्य की राहें? खुद बताई ये वजह