Pushkar Singh Dhami Swearing-in LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Swearing-in LIVE: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल की और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई.
LIVE
Background
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Swearing-in LIVE: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी बुधवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 23 मार्च को दोपहर ढाई बजे होगा. उन्होंने बताया कि समारोह में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में मिथक को तोड़ते हुए जनता ने बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश दिया है, इसलिए नयी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य होगा जिसके लिए जोरों पर तैयारियां की जा रही हैं. हाल ही में घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल किया और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई.
धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से हार गए हैं
हालांकि ''उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार'' के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी की अगुवाई करने वाले पुष्कर सिंह धामी स्वयं अपनी परंपरागत खटीमा सीट से हार गए. इस कारण नेतृत्व को मुख्यमंत्री के नाम पर नए सिरे से मंथन करना पड़ा जिसमें लगभग 11 दिन का वक्त लग गया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में पुष्कर सिंह धामी को दी मुख्यमंत्री बनने की बधाई
पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने लिखा- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके सशक्त नेतृत्व में देवभूमि सुख, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास का 'मॉडल प्रदेश' बनेगा. पुनश्च शुभकामनाएं!
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सतपाल महाराज, गणेश जोशी समेत 8 नेताओं दिलाई मंत्री पद की शपथ
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
उत्तराखंड के सीएम के रूप पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ
उत्तराखंड के सीएम के रूप पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं.
उत्तराखंड के सीएम के रूप पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं@JournoPranay @pratimamishra04 https://t.co/p8nVQWGCTx #PushkarSinghDhamiSwearingInCeremony #PushkarSinghDhami #BJP #Uttarakhand pic.twitter.com/RXx2x9fpj7
— ABP News (@ABPNews) March 23, 2022
चंदन राम दास ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ
चंदन राम दास मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.
रेखा आर्य बनीं धामी कैबिनेट में मंत्री
रेखा आर्य बनीं धामी कैबिनेट में मंत्री.