Pushkar Singh Dhami Swearing-in LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Swearing-in LIVE: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल की और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई.
पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने लिखा- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके सशक्त नेतृत्व में देवभूमि सुख, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास का 'मॉडल प्रदेश' बनेगा. पुनश्च शुभकामनाएं!
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
उत्तराखंड के सीएम के रूप पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं.
चंदन राम दास मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.
रेखा आर्य बनीं धामी कैबिनेट में मंत्री.
सुबोध उनियाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी.
धन सिंह रावत मंत्री पद की शपथ ले रहे है. वे बीजेपी के संगठन मंत्री रह चुके हैं.
गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली.
प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली.
सतपाल महाराज ने मंत्री पद की शपथ ली.
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. राज्यपाल दिला रहे हैं शपथ.
देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. मंच पर सीएम योगी, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.
राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देहरादून पहुंचे.
उत्तराखंड: राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे.
LIVE | धामी के शपथ ग्रहण में सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल देखिए एबीपी गंगा पर #Exclusive
LIVE | 5 बार के विधायक चंदन राम दास पहली बार बनेंगे मंत्री
LIVE | धामी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट सिर्फ एबीपी गंगा पर #Exclusive
पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज से विधिवत रूप से सरकार का काम शुरू हो रहा है. भगवान सारी बाधाएं दूर करें और हमारा प्रदेश आगे जाए."
शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल होंगे. इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
पुष्कर धामी ने विपरीत परिस्थितियों में दो तिहाई बहुमत दिलाया, 2017 में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी, तब त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था. तक़रीबन चार साल के बाद ही भाजपा ने त्रिवेंद्र रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया था, तीरथ सिंह का कार्यकाल भी महज तीन महीने ही रहा. चुनाव से ठीक पहले जुलाई 2021 में खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. सात महीने में धामी ने करिश्मा कर दिया और बीजेपी को 47 सीट पर जीत दर्ज करवाई.
पिछले मंत्रिमंडल में शामिल रहे हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने, जबकि एक अन्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के चुनाव हार जाने से यह निश्चित है कि इनकी जगह तीन नए विधायकों को मौका मिलेगा.
उत्तराखंड के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 सदस्य हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अरविंद पांडे, प्रेम चंद्र अग्रवाल, मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल और बंशीधर भगत मंत्री बन सकते हैं. उत्तराखंड मंत्रिमंडल में नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. नए चेहरों में ऋतु खंडूरी, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोड़ा, विनोद चमोली और मोहन सिंह बिष्ट के नाम शामिल हैं.
बैकग्राउंड
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Swearing-in LIVE: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी बुधवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 23 मार्च को दोपहर ढाई बजे होगा. उन्होंने बताया कि समारोह में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में मिथक को तोड़ते हुए जनता ने बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश दिया है, इसलिए नयी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य होगा जिसके लिए जोरों पर तैयारियां की जा रही हैं. हाल ही में घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल किया और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई.
धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से हार गए हैं
हालांकि ''उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार'' के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी की अगुवाई करने वाले पुष्कर सिंह धामी स्वयं अपनी परंपरागत खटीमा सीट से हार गए. इस कारण नेतृत्व को मुख्यमंत्री के नाम पर नए सिरे से मंथन करना पड़ा जिसमें लगभग 11 दिन का वक्त लग गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -