Pushkar Singh Dhami Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नौकरशाहों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति आगाह करते हुए कड़ा संदेश दिया है और उन्हें लगे हाथ यह चेतावनी भी दे डाली है कि यदि उनका रिपोर्ट कार्ड उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ या जिन्होंने काम नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे फिर चाहे वे किसी के भी खास क्यों न हो.


सीएम ने कहा- हर चीज़ का रिपोर्ट कार्ड देख रहा हूं


उत्तराखंड के काठगोदाम में नौकरशाहों को कड़ा संदेश देते हुए सीएम धामी ने कहा मैंने जब से शपथ ली है तब से मैं हर चीज़ का रिपोर्ट कार्ड देख रहा हूं. जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो. किसी के खिलाफ शिकायत होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. हमने सचिवालय की फेरबदल की है ज़रूरत पड़ी तो फिर करेंगे.



नौकरशाहों को सीधा संदेश देते हुए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


सीएम धामी ने कहा कि मैं सभी नौकरशाहों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहा हूं. मैं कार्यालयों का दौरा कर रहा हूं, कार्यालयों पर नजर रख रहा हूं. जैसे कार्यालय में समय पर उपस्थिति दर्ज कराने या दिए गए कार्यों सहित सौंपी गई जिम्मेदारियों पर उनका ध्यान है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही पर बिना किसी पक्षपात के सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


इसे भी पढ़ें:


CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...


Ghaziabad News: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, हरकत में आया अग्निशमन विभाग