Pushkar Dhami UAE Visit: अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर को देखने पहुंचे सीएम धामी, ईंटें रखकर की कारसेवा
Pushkar Dhami Abu Dhabi Temple Visit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को यूएई के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई कंपनियों के साथ करोड़ों के एमओयू साइन किए हैं.
Pushkar Singh Dhami UAE Visit: यूएई के दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (18 अक्टूबर) को अबू धाबी में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ईंटें रखकर कारसेवा भी की. मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि यूएई में हिंदू मंदिर बन रहा है जो कि बहुत अद्भूत है. यहां पर इस मंदिर का निर्माण का काम हम सब के लिए ये गौरव का क्षण है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस अवसर पर सभी निर्माणकर्ताओं, सभी संयोजनकर्ताओं को नमन करता हूं. साथ ही पीएम मोदी को हम आभार व्यक्त करते हैं, उनकी प्रेरणा से ही मंदिर का काम हो रहा है. पुष्कर सिंह धामी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए यूएई पहुंचे थे.
सीएम धामी ने दुबई में किया रोड शो
इस दौरे पर पुष्कर सिंह धामी ने दुबई में रोड शो में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और एनआरआई उद्योगपतियों को संबोधित किया और साथ कई कंपनियों के साथ करोड़ों के एमओयू भी साइन किए हैं. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि 'इन्वेस्ट इन उत्तराखंड' अभियान के तहत दुबई में आयोजित रोड शो में अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों एवं प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित कर देवभूमि उत्तराखंड में निवेश की असीम संभावनाओं पर संवाद किया.
#WATCH | UAE: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami visits the Hindu temple under construction by BAPS in Abu Dhabi. He offered 'sewa' by putting bricks. pic.twitter.com/uwLot2yhCL
— ANI (@ANI) October 18, 2023
कई कंपनियों के साथ करोड़ों के एमओयू साइन
उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों को प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड में रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक एवं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विषय में अवगत कराया. एमओयू की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि दुबई में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 6475 करोड़ रुपये और पहले दिन कुल 11925 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Pushkar Singh Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुबई में किया रोड शो, करोड़ों के एमओयू किए साइन