(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand: सीएम पुष्कर धामी ने दी चेतावनी- छात्रों को भड़काने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि आगे होने वाली परीक्षा को लेकर आयोग ने कैलेंडर जारी किया गया है. उसके अनुसार ही पेपर कराए जाएंगे जो लोग छात्रों को भड़काएंगे उन पर कार्रवाई होगी.
CM Pushkar Singh Dhami in Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार (Haridwar) दौरे पर रहे, जहां उन्होंने जगतगुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वर (Shankracharya Rajrajeshwar) से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम धामी ने जेई, एई और पटवारी पेपर लीक घोटाले को लेकर सख्त टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जो लोग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम करेंगे उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो किसी के भड़कावे में ना आएं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अध्यादेश लागू किया गया है. छात्रों की सारी बातें मान ली गई है, अभी हुई परीक्षा में तकरीबन एक लाख तीन हजार छात्रों ने भाग लिया. आगे होने वाली परीक्षा में आयोग द्वारा कैलेंडर जारी किया गया है. उसके अनुसार ही पेपर कराए जाएंगे जो लोग छात्रों छात्राओं को भड़काने का काम कर रहे हैं, उसमें वो ना आएं क्योंकि वो लोग चाहते हैं कि अगले 5 साल तक कोई परीक्षा ना हो.
छात्रों से सीएम धामी ने की ये अपील
सीएम धामी ने कहा कि ऐसे लोगों के मंसूबों को हमारी सरकार सफल नहीं होने देगी, क्योंकि यह हमारे नौजवानों के भविष्य से जुड़ा हुआ सवाल है, जो भी पेपर कराए जाएंगे वह पारदर्शिता से होंगे. मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा वो किसी के भड़काने में ना आए अपने पेपर की तैयारी करें. इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी चेतावनी दी जो छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान सीएम धामी ने हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश होती है कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जाए. सरकार का प्रयास है गंगाजल लेने आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. उनकी यात्रा अच्छी रहे. मैं भगवान से यह मंगल कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2023: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की पत्नी कौन हैं? जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी