Uttarakhand News: उत्तराखंड चुनाव 2022 में बीजेपी ने जीत हासिल की. जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को सीएम पद पर बैठाया गया. वहीं आज यानि सोमवार की शाम को सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्‍ली के दौरे पर जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चुनाव में जीत के योगदान के लिए धन्यवाद देंगे. इसके साथ ही वो केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि सीएम धामी आज शाम को दिल्‍ली के लिए रवाना होने वाले हैं.


सीएम धामी करेंगे पीएम मोदी का आभार व्यक्त


अपने दिल्ली दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, मैं चुनाव में हमारी जीत में योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचने वाला हूं. वहां पहुंचकर मैं उनसे मुलाकात करूंगा और उनका आशीर्वाद भी लेंगे.


Shravasti News: श्रावस्ती में 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, सीएम योगी ने विधायकों और अधिकारियों से की ये अपील


नेपाल से संबंध करेंगे मजबूत – सीएम धामी


वहीं इससे पहले आज सुबह पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल की संसदीय समिति के विधायक और समन्वयकों से देहरादून में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि, यहां नेपाल की कई कमेटियां आ चुकी हैं. उन्होंने यहां बहुत कुछ देखा और अपने अनुभव साझा किए. नेपाल हमारा पड़ोसी देश है, उससे हमारा पुराना रिश्ता है. इसके साथ ही मैंने उनसे सीमावर्ती क्षेत्रों और आपसी हित की परियोजनाओं पर चर्चा की. साथ ही ये भी देखा है कि उनसे हमारा रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत बन सके.


Uttarakhand News: उत्तराखंड में 12 घंटे में आठ जगहों पर जंगल में लगी आग, 4.75 हेक्टेयर वन क्षेत्र को पहुंचा नुकसान