Pushpanjali Developers Case: उत्तराखंड के पुष्पांजलि डेवलपर्स फ्लैट मामले में देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार (27 सितंबर) को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. 


एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बताया कि मामले में दीपक मित्तल फिलहाल फरार है और उन पर पुष्पांजलि डेवलपर्स के नाम पर लोगों से निवेश कराकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. आगे की जांच जारी है.  


आरोपियों पर कई मामले दर्ज


पुलिस के अनुसार, पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक दीपक मित्तल कई लोगों के पैसे लेकर भाग गए थे. दीपक और उनकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ फ्लैट बुक कराने वालों की शिकायत पर कई दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही उनपर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. 


 


करोड़ों की धोखाधड़ी कर हुए फरार


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पांजलि एंड इन्फोटेक कंपनी के निदेशकों ने ऑर्किड पार्क और एमिनेंट हाइट्स में फ्लैट बेचने के नाम पर 80 से ज्यादा लोगों से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी और फिर फरार हो गए थे. साल 2020 में आरोपियों ने देहरादून में फ्लैट, अपार्टमेंट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की थी.


ये भी पढ़ें- 


UK News: खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ NIA की उधम सिंह नगर में छापेमारी, जुटाई अहम जानकारी