Meerut News: ओटीएस योजना और राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने लापरवाह अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 20 अभियंता नप गए हैं. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) एमडी की कार्रवाई में एक अधीक्षण अभियंता, चार अधिशाषी अभियंता और 11 जेई को सस्पेंड किया गया है. पीवीवीएनएल एमडी की इस कार्रवाई से बिजली महकमे के अफसरों में हड़कंप मचा है.
पीवीवीएनएल के तहत पश्चिमी यूपी के 14 जिले आते हैं. इस समय एकमुश्त समाधान योजना योजना चल रही है. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने इसकी समीक्षा की तो घोर लापरवाही पाई. इससे वो बेहद नाराज हो गई. इसी के साथ ही वाणिज्यिक मानकों यथा थू रेट, मासिक राजस्व प्राप्ति, प्रगामी राजस्व प्राप्ति, आईडीएफ, रेड, राजस्व निर्धारण सहित कई योजनाओं में भी लापरवाही सामने आई, जिसके बाद महेश कुमार अहिरवार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम सहारनपुर को निलंबित कर दिया गया.
चार एक्सईएन भी कार्रवाई में नपे
ओटीएस योजना के साथ मासिक राजस्व निर्धारण और वसूली में चार अधिशासी अभियंताओं की भी बड़ी लापरवाही सामने आने पर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने उन्हें निलंबित कर दिया. इनमें सहारनपुर, गढ़मुक्तेश्वर और बुलंदशहर के अधिकारी शामिल हैं. जिन लापवराह अफसरों पर कार्रवाई हुई है, उनमें देवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड नकुड, आनन्द गौतम, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड गढ़मुक्तेश्वर, महेश चन्द विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बबराला और अनीश कुमार माथुर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर), बुलन्दशहर को निलंबित कर दिया.
11 लापरवाह जेई को भी किया गया निलंबित
पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने एक अधीक्षण अभियंता और चार अधिशासी अभियंताओं के साथ साथ 11 जेई को भी निलंबित किया है. इनमें करनपाल सिंह विद्युत वितरण खंड-बिजनौर गजरौला क्षेत्र, गजरौला, अमरनाथ गौड विद्युत वितरण खंड ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद मुरादाबाद क्षेत्र, जयवीर सिंह विद्युत वितरण खंड-बबराला मुरादाबाद क्षेत्र, अभिषेक राज विद्युत वितरण खंड देवबन्द, सहारनपुर क्षेत्र, विष्णु कोठारी विद्युत वितरण खंड-नकुड़ सहारनपुर क्षेत्र, श्रीकांत विद्युत वितरण खंड-11 केवी (नार्थ/साउथ) मेरठ क्षेत्र प्रथम, सतीश कुमार मौर्या विद्युत वितरण खंड-11 केवी (नार्थ/साउथ) परिचालन एवं अनुरक्षण, मेरठ क्षेत्र प्रथम, मनोज कुमार विद्युत वितरण खंड-द्वितीय, मुजफ्फरनगर क्षेत्र, धनंजय शर्मा विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ, गाजियाबाद क्षेत्र-3, भीम सिंह विद्युत वितरण खंड षष्टम, गाजियाबाद क्षेत्र-3, प्रदीप कुमार शुक्ला विद्युत वितरण खंड-डिबाई बुलन्दशहर क्षेत्र को निलंबित किया गया है.
चार अभियंताओं को भी लापरवाह मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, इनमें रूपेश कुमार सहायक अभियन्ता वाणिज्य खण्ड-द्वितीय, मेरठ, विनय कुमार सहायक अभियन्ता वाणिज्य खण्ड-द्वितीय, मेरठ, अभिषेक सिंह उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड देवबंद, और सतीश रावत उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड नकुड को चार्जशीट किया गया है.
पीवीएनएल एमडी ईशा दुहन का साफ कहना है कि ओटीएस योजना में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी भी दी है कि राजस्व वसूली, वाणिज्यिक मानकों में लापरवाही व अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ा एक्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हथियार सप्लायर तिहाड़ जेल से छूटकर मना रहा था जश्न, कर रहा था हवाई फायरिंग और आतिशबाजी