Muzaffarnagar: अचानक बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंच गए मंत्री, PWD अधिकारियों में मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर पहुंचने पर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने सबसे पहले निरीक्षण भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री जितिन प्रसाद अचानक बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंच गए. मंत्री के अचानक पहुंचने से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. निरीक्षण के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने पुलिस लाइन की बिल्डिंग में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की बारीकी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई है.
अधिकारियों और निर्माण काम में लगी एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समय सीमा पर काम पूरा हो. उन्होंने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत गुणवत्ता में कमी आने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद में मुख्य सड़कें, नए सेतु, नई परियोजनाओं के लिए रूपरेखा रची गई है.
मंत्री जितिन प्रसाद ने की समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले निरीक्षण भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की. राज्य मंत्री का कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया. मुलाकात कार्यक्रम के बाद मंत्री जितिन प्रसाद ने विकास भवन में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और जनपद के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के मुद्दे पर चर्चा
घंटों चली समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारने पर गहन चर्चा हुई है. केंद्र और प्रदेश सरकार बहुत गंभीर भी है. ब्लैक स्पॉट को आईडेंटिफाइड कर निस्तारण के लिए समय सीमा तय कर दी गई है. मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि प्रति माह जिला स्तर पर बैठक बुलाकर ब्लैक स्पोर्ट्स और रोड सेफ्टी के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. राज्य मंत्री का कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया.