आगरा: ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा के हाथी घाट स्थित अंबेडकर पुल के पास से वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने सात फुट लंबे अजगर को पकड़ा. सांप वर्तमान में चिकित्सकीय देख-रेख में है और जल्द ही उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा. अंबेडकर पुल के पास सड़क किनारे बैठे अजगर की वजह से कुछ देर तक यातायात ठप रहा. रेस्क्यू के बाद वाहनों वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी.
टीम ने किया रेस्क्यू
अजगर को यमुना नदी और सड़क के बीच की दीवार के पास देखा गया था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने वाइल्ड लाइफ एसओएस से संपर्क साधा. सूचना मिलने के बाद वन्यजीव संरक्षण संस्था से प्रशिक्षित टीम घटनास्थल पर पहुंची. बचाव अभियान देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. टीम ने सावधानी के साथ सात फुट लंबे अजगर को पकड़ा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
किया गया है संरक्षित
वाइल्ड लाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एमवी ने कहा कि, सर्दियों के दौरान अजगर अक्सर मानव बस्ती के आसपास गर्म स्थानों की तलाश में आ जाते हैं. हमारी टीम अलर्ट है. इंडियन रॉक पायथन (अजगर) एक गैर विषैली सांप की प्रजाति है. ये आमतौर पर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाते हैं. इस प्रजाति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के तहत संरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें: