कानपुर. यूपी के कानपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने छात्र से मारपीट करने वाले पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बीटेक छात्रों पर जान से मारने के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं, आरोपी छात्रों के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों ने पुलिस पर बहराइच की विधायक के दबाव आकर कार्रवाई का आरोप लगाया है. परिजनों ने छात्रों के लिए इंसाफ की मांग की है.
क्या है मामला
बता दें कि सचेंडी थाना क्षेत्र में स्थित पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के छात्र आशुतोष पांडे और ऋषभ सोनकर के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. खबर के मुताबिक, तीन मार्च को परीक्षा के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद ऋषभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशुतोष की पिटाई कर दी थी. थोड़ी देर बाद आशुतोष के साथी छात्र भी आ गए और उन्होंने ऋषभ को अकेला मिलने पर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई में ऋषभ के सिर पर चोटें आई. झगड़े की खबर के बाद पुलिस को बुलाया गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 6 मार्च को पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर के खिलाफ धारा 307 और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
क्या बोली आषुतोश की मां
वहीं, आषुतोश की मां ने कहा कि ऋषभ सोनकर बहराइच की विधायक सरोज सोनकर का रिश्तेदार है. सरोज सोनकर के दबाव में पुलिस ने छात्रों के मामूली झगड़े को इतना बड़ा तूल दे दिया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विधायक से अपने बच्चों के भविष्य की को बचाने के लिए गुहार लगाई तो विधायक ने किसी भी तरह की माफी देने से साफ इनकार कर दिया.
पुलिस ने दी सफाई
वहीं पुलिस के अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई की है. बाद में दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने के बाद उस पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.जिसकी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: