Controversy in Uttarakhand: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) का काम जिस एजेंसी को दिया है, उसपर बेरोजगार संगठन ने सवाल खड़े कर गंभीर आरोप लगाये हैं. दरअसल, बेरोजगार युवाओं का ये आरोप है कि, ऑनलाइन परीक्षा करवाले वाली एजेंसी यूपी और एमपी (UP and MP) में विवादों के चलते ब्लैक लिस्ट है और राज्य में भी इस एजेंसी द्वारा करवाये गये ऑनलाइन कम्पीटीशन पर सवाल उठे हैं. 


विवादों में रही है परीक्षा कराने वाली एजेंसी


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने NSEIT नाम की एक एजेंसी हायर की है. जो आयोग द्वारा निकाली गयी सरकारी नौकरियों के पदों में ऑनलाइन पेपर तैयार करने से लेकर रिजल्ट तक का काम काम करती है. लेकिन इस NSEIT एजेंसी पर अब उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने सवाल उठाये हैं. युवाओं का कहना है कि, एजेंसी द्वारा अभी तक जितने भी ऑनलाइन कम्पीटीशन करवाए गये सभी सवालों में रहे हैं.


अफसरों ने कहा ब्लैक लिस्ट होने के प्रमाण दिखाएं 


वहीं, मामले में जब विभाग के सचिव संतोष बडोनी से बात की तो उन्होंने पूरे मामले को सिरे से ही ख़ारिज कर दिया है और कहा कि, जो लोग इसपर आरोप लगा रहे हैं, वो एजेंसी के ब्लैक लिस्ट होने के प्रमाण दिखाएं. आयोग द्वार कम्पनी की पूरी जांच करा ली है, अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज से रायबरेली के दौरे पर, चुनावी से संगठन तक के कार्यक्रम, ये रहा पूरा शेड्यूल