कानपुर(वीरेश पांडेय और प्रभात अवस्थी का इनपुट). कानपुर देहात में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों का शहीद होना कई सवाल छोड़ जाता है. शातिर अपराधी विकास दुबे पर 52 से ज्यादा मामले राज्य के अलग अलग जिलों में दर्ज हैं. सवाल ये भी उठता है कि इतना खतरनाक अपराधी खुलेआम कैसे घुम रहा था. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही थी. एबीपी गंगा इस पूरे घटनाक्रम पर कुछ सवाल उठा रहा है जिनके मुताबिक एक स्थानीय बदमाश जिसके हौसले इतने बुलंद हो गये थे कि उसके गैंग ने आठ पुलिस वालों की हत्या कर दी.


यही नहीं चौबेपुर क्षेत्र के गांव में विकास दुबे का आपराधिक साम्राज्य कैसे चल रहा था? पुलिस ने जब दबिश डालने की योजना बनाई और विकास को घेरने पहुंची तब विकास के गैंग का योजनाबद्ध तरीके से पलटवार करना मुखबिरी की तरफ इशारा करता है. इस बात की खबर विकास दुबे तक कैसे पहुंचीं कि पुलिस उस पर कार्रवाई करने आ रही है.

एबीपी गंगा ये सवाल उठा रहा है कि विकास दुबे जैसा शातिर अपराधी अब तक शिकंजे से बाहर क्यों था?, गांव में विकास दुबे का आपराधिक साम्राज्य कैसे चल रहा था? अपराधी का मुखबिर पुलिस से ज्यादा मजबूत कैसे था? पुलिस ऑपरेशन की जानकारी कैसे लीक हुई?


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश के बाद मौके पर पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस घटना को पुलिस की चूक माना है. लखनऊ से कानपुर देहात पहुंचे प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से बड़ी चूक हुई. प्रशांत कुमार सीएम योगी को अपनी रिपोर्ट देंगे. इस बयान की माने तो उन्होंने पुलिस टीम की तैयारियों पर सवाल उठाया है.


ठोकिया गैंग के हमले में 6 पुलिसकर्मी हुये थे शहीद
यूपी के कुख्यात डकैत ददुआ एनकाउंटर के बाद लौट रही पुलिस टीम पर हमले के बाद कानपुर में विकास दुबे गैंग के ये सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. 22 जुलाई 2007 के डकैत ठोकिया से भी बड़ा हमला विकास ने किया. ठोकिया गैंग के हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. वहीं कानपुर देहात में हुये पुलिस टीम पर हमले में विकास दुबे ने 8 पुलिस कर्मियों की जान ले ली.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Encounter 'शिवली का डॉन' कहलाता था कुख्यात अपराधी विकास दुबे, थाने में घुसकर की थी दर्जा प्राप्त मंत्री की हत्या


Kanpur Encounter में DSP समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद, शातिर विकास दुबे को पकड़ने पहुंची थी पुलिस