जालौन. यूपी के जालौन में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हत्या के एक मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीण उरई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.


दरअसल, ये पूरा मामला कैलिया थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या का है. मृतक का नाम देव सिंह (47) था और वो क्योलारी गांव का रहने वाला था. 14 नवंबर की रात देव सिंह की कैलिया में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला था. देव के बेटे सत्येंद्र ने बताया था कि उसके पिता रतनगढ़ देवी के दर्शन करने जाने की बात कहकर घर से निकले थे. बाद में कैलिया में रिश्तेदार के यहां रुक गए. वे शाम को शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान घात लगाकर उनकी हत्या कर दी गई. बेटे ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया.


पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी कर रही है.


ग्रामीणों के साथ पहुंची ग्राम प्रधान
वहीं, शुक्रवार को क्योलारी गांव की प्रधान और पीड़ित की पत्नी सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एसपी जालौन कार्यालय पहुंच गई. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने बताया मेरे पति और बच्चे को फंसाया जा रहा है. जिस दिन हत्या की वारदात हुई उस दिन हम लोग रतनगढ़ माता जी के दर्शन के लिए पदयात्रा गए थे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:



देशभर में 11 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, 8 तारीख को दो घंटे करेंगे प्रदर्शन


MLC Election Result: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 में से BJP ने जीती 3 सीटें, मेरठ में हुआ बड़ा उलटफेर