Kanpur News: आईआईटी कानपुर में क्विज कॉम्पिटिशन 2024 का आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन आईआईटी के सालाना महोत्सव उदघोष के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमे कक्षा 5वीं से 12वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता को आईआईटी कानपुर के वार्षिक खेल महोत्सव से जोड़ा गया है जिसमे खेल की तरह ही इस प्रतियोगिता को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में विजेता छात्र के लिए 50 हजार तक का पुरस्कार भी रखा गया है.


आईआईटी कानपुर कक्षा 5 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए एक क्विज कंपटीशन आयोजित करने जा रहा है. जिसे वो अपने सालाना महोत्सव का हिस्सा बना रहा है. ये कंपटीशन उदघोष नेशनल ओपन स्कूल क्विज 2024  के नाम से कराया जा रहा है जोकि 1 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा जिसमे पूरे भारत के बच्चे हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता को चार उम्र के अलग अलग ग्रुप में बांटा जाएगा.जिसमे( 5 -6) कक्षा के लिटिल चैंप, (7 -8) कक्षा के सुपर नोवा, द टाइटंस ग्रुप में (9-10) ,और एलीट एक्सप्लोरर्स ना से अलग अलग समूह में बांटे जायेंगे.




विजेता छात्र को मिलेगा इनाम
इस प्रतियोगिता एक मकसद छात्रों को भविष्य की राह के विकल्प बताना, उन्हे किन चुनौतियों को कैसे देखना है इस नजरिए को साफ करना, छात्रों के बौद्धिक स्तर के ग्राफ को बढ़ाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हजारों बच्चे शिरकत करेंगे और जीतने वाले छात्र को 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को 28 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी जानकारी आईआईटी की साइट पर उदघोष महोत्सव के नाम से देखी जा सकती है.


इस उदघोष टीम और इवेंट के प्रमुख वंशिका और सूरज का कहना है कि हमारा उद्देश्य युवाओं को दूसरों के साथ स्वस्थ बातचीत ,प्रतिस्पर्धा के लिए एक मंच देना है ये परीक्षा छात्रों के ज्ञान का परीक्षण करेगी और भविष्य की लिए वो अपनी दिशा तय कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: बीजेपी शासित राज्य में बढ़ी विधायकों की तन्ख्वाह, ड्राइवर को ज्यादा सैलरी दे पाएंगे MLA, फोन अलाउंस भी बढ़ा