रचित मर्डर केस में दो नए आरोपियों की गिरफ्तारी, अब तक कुल 11 आरोपी अरेस्ट
बिजनौर में हुए रचित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने दो नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
लखनऊः बिजनौर में 5 फरवरी को हलदौर थाना क्षेत्र के झालू कस्बे में तमंचे से गोली मारकर रचित नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में पुलिस ने 9 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
रचित हत्याकांड में पुलिस ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हलदौर के रहने वाले वाजिद और समीर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. 5 फरवरी को दिन दहाड़े झालू कस्बे में पांच युवकों ने गोली चला कर रचित को मौत के घाट उतार दिया गया था.
रचित मर्डर केस में 11 लोगों की गिरफ्तारी
इस घटना में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि 2 लोग फरार बताए जा रहे थे. पुलिस ने अब दोनों फरार आरोपी वाजिद और समीर को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में यह दोनों आरोपी भी साजिशकर्ता के रूप में शामिल थे. वहीं आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.
सस्पेंड हुए 5 पुलिसकर्मी
बता दें कि इस मामले में एसपी ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं इस मामले में 25 हजार के इनामी आसिफ को उसके चाचा के घर से गिरफ्तार किया गया था.
फिलहाल पुलिस के मुताबिक मृतक रचित की क्राइम हिस्ट्री थी. मृतक रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनौर थानों में 6 संगीन मुकदमे दर्ज थे. मृतक के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई भी कर रखी थी. हत्या आरोपियों के खिलाफ रासुका और एनएसए के तहत कार्यवाही भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शांति स्थापित करने का दिया बयान, भारत ने किया स्वागत
हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है