UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा, अजय मिश्र टेनी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?
UP Election:अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले की तुलना जलियावाला बाग कांड से करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन बीजेपी ने पीछे से जीप चढ़ा दी.
![UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा, अजय मिश्र टेनी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला? Rae Bareilly Samajwadi Party Akhilesh Yadav compared Jallianwala Bagh incident to incident of farmers attacked in Tikoniya village lakhimpur Kheri UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा, अजय मिश्र टेनी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/869606c9dc3c0de1aeef3e1e1e366e69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले की तुलना जलियावाला बाग कांड से की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन बीजेपी के लोगों ने पीछे से आकर जीप चढ़ा दी. समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सफाया होगा.
गृह राज्य मंत्री बर्खास्त नहीं हुए
यादव ने रायबरेली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में हुई घटना, जिसमें किसानों को जीप से कुचल दिया गया, अगर उसकी तुलना की जाए तो भारत का इतिहास पलट कर देखने पर जलियांवाला बाग याद आता है जब अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन बीजेपी ने पीछे से आकर किसानों पर जीप चढ़ा दी. ” उन्होंने कहा, “आज जांच रिपोर्ट सामने है लेकिन दोषी लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बर्खास्त नहीं हुए हैं, जिन पर आरोप हैं, उनके घर पर बुलडोजर नहीं चले हैं. यह सरकार भेदभाव से काम कर रही है.'
जनता बीजेपी का सफाया करने को तैयार
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है और सभी जिला कारागार में बंद हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आता हैं बीजेपी धार्मिक चश्मा लगा लेती हैं और हर चीज को उस चश्मे से देखने लगती हैं . लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इस बार राज्य से बीजेपी का सफाया करने के लिए तैयार है.
लोग अपमानित महसूस कर रहे
यादव ने एक बार फिर कहा, “ दिक्कत' (समस्याएं), 'किल्लत' (कमी) और 'जिल्लत' (अपमान) किसी भी सरकार में कभी नहीं हुआ, जैसा कि इस सरकार में हो रहा है. आज, लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं. सत्ता में मौजूद बीजेपी के लोग जनता का अपमान कर रहे हैं." यादव शुक्रवार से समाजवादी विजय रथ से रायबरेली और आसपास के इलाकों के दौरे पर हैं.
ये भी पढ़ें:
UP News: अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, अब पार्टी ने दिया ये बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)