Raebareli News: रायबरेली के स्वास्थ्य महकमे में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां 108 जैसी महत्वपूर्ण एंबुलेंस को एक नाबालिग बच्चे के हवाले कर दिया गया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां एक नाबालिग बच्चा एंबुलेंस चलाते हुए दिख रहा है. ये वीडियो गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के जतुआ टप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग के मुखिया डॉ वीरेंद्र सिंह सीएमओ जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. लेकिन इतनी गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार कौन है इस सवाल का जवाब देते हुए वो कन्नी काटते हुए नजर आए. 


नाबालिग बच्चे के हाथ में दी एंबुलेंस
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंबुलेंस के पायलट सीट पर एक नाबालिग बच्चा बैठा है और उसे चला रहा है. बच्चा जिस तरह बेधड़क एंबुलेंस को आगे और पीछे कर रहा है उससे कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है. इस वीडियो के बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कहकर खानापूर्ति कर दी. 


स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल
जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि गरीब मरीजों के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन दर्जनों स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां पर डॉक्टर कभी अस्पताल आते ही नहीं. मरीज को यहां से या तो खाली लौटना पड़ता है या फिर किसी फार्मेसिस्ट से दवा लेकर लौटना पड़ता है. एंबुलेंस को लेकर भी स्वास्थ्य महकमे में जमकर खेल खेला जा रहा है. दवाओं और चिकित्सीय व्यवस्थाओं को लेकर भी जमकर हीला हवाली हो रही है.


ये भी पढ़ें- 


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में अवैध अतिक्रमण पर दौड़ा बुलडोजर, ग्राम समाज की 3 बीघा जमीन खाली कराई


Loudspeaker Row: सीएम योगी के आदेश के बाद गोरक्षपीठ में कम हुई लाउड्स्पीकर की आवाज, धीमी आवाज में होगा मंत्रोच्चार