Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पूरी तरह आक्रामक होकर चुनाव प्रचार कर रही है. खास तौर पर रायबरेली सीट पर राहुल गांधी के लिए खुद बहन प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल रखा है. लेकिन अब एक भावुक करने वाला वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है. 


कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी और सोनिया गांधी नजर आ रहे हैं. सोनिया गांधी एक किताब की तस्वीरें राहुल गांधी को दिखा रही हैं. इस किताब के कवर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिखा हुआ है. राहुल गांधी जब किताब खोलते हैं तो एक पेज पर लिखा हुआ नजर आता है- 'The Life, That Chose.' इसके बाद सोनिया गांधी बेटे राहुल गांधी को तस्वीरों के माध्यम से पुरानी यादें ताजा करती हैं.


राजा भैया ने दिया झटका, धनंजय सिंह ने दी राहत, BJP के लिए यूपी की तीन सीटों पर अब क्या होगा?


मां-बेटी ने ताजा की पुरानी यादें
सोनिया गांधी जो तस्वीर दिखाती हैं उसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दिख रहे हैं और वह कांग्रेस की एक जनसभा के मंच पर नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में राजीव गांधी एक जीप पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. आगे की पेज पर तस्वीरों को दिखाते हुए राहुल गांधी बताते हैं कि जब बारिश का मौसम आता था तो कई गांव ब्लॉक हो जाते थे.


तब उन गांवों के लिए राजीव गांधी ने पुल बनवाई थी. एक अन्य तस्वीर का जिक्र करते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि पापा उस वक्त प्रधानमंत्री थे लेकिन इस तस्वीर में उनके अगल-बगल कहीं भी कोई सिक्योरिटी वाला नजर नहीं आ रहा है. वह अगली तस्वीर का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जब मैं घूमने गया था तो ये हालत थी. तब राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से पूछते हैं कि पहली बार आप अमेठी और रायबरेली कब गई थीं.


बेटे राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए सोनिया गांधी कहती हैं कि 1981-82 में शुरू किया था. हमलोग मेडिकल कैंप में जाते थे. वहां बहुत सारे अच्छे डॉक्टर लोग थे. ये लोग हमेशा मदद करते थे. तब राहुल गांधी कहते हैं कि हमारे परिवार का अमेठी और रायबरेली से सौ साल का रिश्ता है. सोनिया गांधी इस वीडियो में बताती हैं कि पंडित जी ने 1921 ने वहां राजनीतिक जीवन शुरू किया.