UP Assembly Election 2022: रायबरेली के एक गांव में चुनाव के पहले रोड नहीं तो वोट नहीं का फ्लैक्स लगाकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों के अनुसार आजादी के बाद से अब तक गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. जबकि इसके पहले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन इस बार अगर रोड नहीं बना तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. यह मामला बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखलिया पुरासी गांव का है.


गांव में प्रत्याशियों का प्रवेश बंद
महाराजगंज थाना क्षेत्र के सुखलिया पुरासी गांव के ग्रामीणों ने चुनाव के पहले जबरदस्त विरोध किया. गांव के प्रवेश द्वार पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगाकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की. इतना ही नहीं चुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों के लिए भी प्रवेश बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि इतना प्रयास करने के बावजूद भी अगर जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं तो गांव का विकास कैसे होगा. इसलिए इसबार अगर रोड नहीं बना तो वोट भी कोई भी ग्रामीण नहीं देंगे.


क्या कहना है गांव वालों का
सैकड़ों ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और कहा कि हम आज सड़क की बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. बरसात के समय सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है. टूटी हुई सड़क के बारे में क्षेत्रीय विधायक, सांसद, उपमुख्यमंत्री तक से  शिकायत की जा चुकी है और सड़क बनवाने की मांग की जा चुकी है उसके बावजूद भी इधर किसी की नजर नहीं जा रही है.  हम लोगोंद्वारा जब वोट दिया जाता है तो जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं. इसलिए इसबार हमलोग किसी भी जनप्रतिनिधि को वोट नहीं देंगे. विकास नहीं तो वोट नहीं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कानपुर की सभी 10 विधानसभा में कल से होगा नॉमिनेशन, जाने लें ये जरूरी बातें


UP Election 2022: यूपी में प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, गुलाम नबी आजाद को भी मिली जगह