Raebareli News:उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पहले दो बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि डिप्रेशन के शिकार शख्स ने पहले पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है.


मिल रही जानकारी के अनुसार रायबरेली में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. जिसके बाद से डॉक्टर और उसके परिवार को इलाके में नहीं देखा गया. वहीं दो दिनों तक अस्पताल में नहीं आने पर जब डॉक्टर के साथी उसके घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई.






पत्ती और बच्चों की हत्या की बाद कर ली आत्महत्या


एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घटना का बारिकी से निरीक्षण भी किया. इस दौरान पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस का मानना है कि पहले बच्चों को नशीली दवा देकर बेहोश करने के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद डॉक्टर ने अपनी पत्नी को भी मार डाला.


डिप्रेशन का शिकार था शख्स


एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर डिप्रेशन से पीड़ित था. बच्चों को मारने के बाद पिता ने हाथ की नसे काटकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें सफल नहीं होने पर उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. बच्चों में 14 साल की एक लड़की और 4 से 5 साल का लड़का शामिल हैं.वहां मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम में लगेगा.


यह भी पढ़ेंः 
Madarsa Board News: यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने योगी सरकार से की जांच सस्पेंड करने की मांग, बताई ये वजह