Raebareli Latest News: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों व आम जनों द्वारा चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों पर पैसे के लेनदेन के आरोप लगाये जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायबरेली के सलोन तहसील के गोड़वा हसनपुर में सामने आया है जहां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसानों ने चकबंदी अधिकारी और कर्मचारियों पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया.


अधिकारी ने दिया कार्रवाई करने का आश्वासन 


मामले की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने खुद जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. सलोन थाना क्षेत्र के गोड़वा हसनपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और चकबंदी अधिकारी और कर्मचारियों पर अनियमितता के आरोप लगाये.  


ग्रामीण सुभाष चंद्र द्विवेदी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि कम मालियत वाले खेतों को ज्यादा मालियत और ज्यादा वाले को कम करके लोगों को आवंटित करने का काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं विशेष कृपा पात्र लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों ने भी चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और पैसे के लेनदेन के आरोप लगाये हैं. 


उनका कहना है कि अधिकारियों कर्मचारियों के मनमाने रवैए के कारण ग्रामीण परेशान व पीड़ित हैं. हालांकि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह से ग्रामीणों का शोषण नहीं होगा. मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी. 


प्रेम प्रकाश उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का कहना है कि सलोन क्षेत्र में चकबंदी चल रही है. गोड़वा हसनपुर में चकबंदी को लेकर आरोप लगा है. शिकायतें मिल रही हैं कि कास्तकारों की अदलाबदली की जा रही है, ऐसे कई आरोप लगाए गए हैं, अब इसकी हम स्वयं जांच करेंगे, मौके पर जाएंगे वहां गांव में कास्तकारों से पूछताछ की जाएगी, अगर कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाये जाएंगे अंशकालिक अनुदेशकों और मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों के मानदेय


Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई