Rae Bareli News:  रायबरेली पुलिस ने मुठभेड़ में फरार एक बदमाश और चोरी के माल की खरीद फरोख्त करने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है. बीते रविवार को पुलिस मुठभेड़ में एसओजी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए. दोनों बदमाश फतेहपुर (Fatehpur) और अमेठी  (Amethi) जनपद के रहने वाले हैं.


कौन हैं ये बदमाश
एसओजी टीम  (SOG Team) और पुलिस की नाक में दम कर रखें दो शातिर बदमाशों एजाज अहमद निवासी फतेहपुर और भूपेंद्र सिंह निवासी अमेठी को गिरफ्तार कर लिया है. भूपेंद्र की निशानदेही पर चोरी के माल की खरीद फरोख्त करने वाले सुनार शिवलखन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में लिए गए सुनार के पास से लगभग 26 ग्राम  सोने की चैन, पांच ग्राम नगद सोना, अवैध तमंचा और कुछ चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश शातिर चैन स्नेचर हैं. 


Prayagraj: नैनी जेल में बंद सैकड़ों कैदी रख रहे नवरात्रि का व्रत, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था


पुलिस की नाक में दम कर रखा था
इन शातिर बदमाशों ने बीते 3 महीने से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. ये आये दिन एक नए अंदाज में लगातार स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे और अपनी पहचान छुपाने में सफल भी रहे थे. गिरफ्तारी ना होने से पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का पारा सातवें आसमान पर था. उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह और एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीमें गठित की और जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश दिया था. काफी कड़ी मशक्कत के बाद एसओजी टीम और स्थानीय पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा.  चेन स्नेचिंग की घटनाओं से जनपद में दहशत व्याप्त हो चुका था. गिरफ्तारी के बाद अब आम जन के साथ पुलिसकर्मी भी राहत की सांस ले रहे हैं.


चेन स्नेचिंग करते थे
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले चार महीने से जनपद के विभिन्न थानों विशेषकर कोतवाली, मिल एरिया, बछरावां, ऊंचाहार में चेन स्नेचरों का गिरोह सक्रिय था.  जिसमें 4 महीने के अंदर करीब 9 चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. उसको पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें बनाकर खुलासे के निर्देश दिए गए थे. काफी प्रयास के बाद सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरी के माध्यम से प्रयास करने के बाद सदस्यों को पकड़ा गया. 


न्यायिक हिरासत में भेजा गया
एएसपी ने आगे बताया, एक एजाज नाम के बदमाश और पुलिस में मुठभेड़  हुई थी जिसमें  उसका एक साथी फरार हो गया था. उसे आज एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार किया.  एजाज ने पूछताछ में बताया था कि भूपेंद्र और उसका दूसरा साथी मिलकर घटना को अंजाम देते थे. इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इनके पास से आभूषण भी बरामद हुए हैं जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए हैं. भूपेंद्र के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. भूपेंद्र के ऊपर भी 23 मुकदमे हैं बाकी जानकारी की जा रही है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी के तेवर में आई तेजी, आज से चलेगी 'लू', जानें- कब से मौसम में आ सकता है बदलाव