Raebareli Police Action: रायबरेली शहर के कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित खालसा चौक के पास कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित हो रहा था. जिसमें फ्लेवर्ड के साथ-साथ मादक पदार्थों का भी सेवन किया जा रहा था. अवैध हुक्का बार संचालित होने की सूचना डिप्टी एसपी सदर वंदना सिंह को मिली. जिस पर शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह और पुलिस टीम के साथ हुक्का बार में छापा मारा गया. पुलिस टीम को मौके से पेय पदार्थों के अलावा मादक व फ्लेवर्ड पदार्थ भी मिले. मौके पर मिले पदार्थों को पुलिस ने बरामद कर हुक्का संचालक गौरव सिंह सहित अन्य 5 लोगों रोहित त्रिवेदी, सचिन कुमार यादव, मोहम्मद वासिफ, ऋषभ और विक्की बाल्मिक को मौके से हिरासत में लिया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई.
रेस्टोरेंट के नाम पर चला रहे थे हुक्का बार
शहरी क्षेत्र में इसके पहले भी पुलिस ने अवैध हुक्का बार संचालकों पर शिकंजा कसा था लेकिन चोरी चुपके अवैध हुक्का बारों को संचालित करने का काम किया जा रहा था. सूत्रों की माने तो इन हुक्का बारों को संचालित करने का कुछ कथित लोगों द्वारा ठेका भी लिया जाता है. लेकिन सीओ सिटी वंदना सिंह को जैसे ही अवैध हुक्का बारों के संचालित होने की सूचना मिलती है वहां छापा मारकर उसे बंद कराने का काम करती हैं.
पहले भी कई हुक्का बार को कराया गया है बंद
इसके पहले भी रतापुर, सर्वोदय नगर क्रॉसिंग के पास और नेहरू नगर क्रासिंग के पास संचालित हो रहे अवैध हुक्का बारों को बंद कराया जा चुका है. कहा तो यह भी जा रहा है कि जैसे ही इस हुक्का बार पर छापा मारा गया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. अरेस्ट होने की सूचना के बाद सिफारिशों की भी झड़ी लगना शुरू हो गई. ठेकेदार पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए तरह-तरह के दबाव भी बनाने लगे लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी और सभी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर दी.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी वंदना सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के खालसा चौक के पास एक अवैध हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली. जिस पर कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारा गया. मौके से प्रतिबंधित पदार्थों के साथ-साथ 5 लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Haridwar News: हरिद्वार में अवैध निर्माण के खिलाफ HRDA ने तेज की कार्रवाई, चार कॉलनियों को किया सील