रायबरेली: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दर्जन भर लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. इसी कड़ी में रायबरेली पुलिस टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दबिश दी तो अवैध धंधे में लिप्त शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पुलिस टीम ने तालाब में कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
पुलिस की गाड़ी के शीशे हुए चकनाचूर
जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव में पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस पर पुलिस टीम ने देर रात गांव में शराब का कारोबार करने वालों की घेराबंदी करते हुए दबिश दी जिसकी भनक अवैध शराब कारोबारियों को लग गई. जिसके बाद शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी को चकनाचूर कर दिया. वहीं पुलिस के जवानों ने तालाब में कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने घटना की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी जिसके बाद घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स भेजी गई तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका.
पुलिस की दबिश पर भी सवालिया निशान
शुक्रवार की रात पुलिस द्वारा दी गई दबिश पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. चर्चा का विषय है की पुलिस को अगर मुखबिरों द्वारा अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिली तो उन्हें इस बात की भी सूचना रही होगी कि शराब माफिया कितने दबंग व हिंसक है. आखिर फिर किस उद्देश्य से जगतपुर पुलिस छापेमारी करने गई. अगर इतने बड़े शराब माफिया थे तो जगतपुर इंस्पेक्टर को पहले अपने आला अधिकारियों को सूचना देकर अपने साथ भारी संख्या में पुलिस बल ले जाना चाहिए था लेकिन ऐसा ना करके जगतपुर इंस्पेक्टर ने पुलिस की किरकिरी तो कराई ही साथ में जिले के ईमानदार व कर्मठ पुलिस कप्तान पर भी दाग लगा दिया. अक्सर जगतपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में बनी रहती है लेकिन इस घटना के बाद पूरे जनपद की पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए मामले को नियंत्रण में कर लिया है और चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद अन्य लोगों के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
चार लोग हुए गिरफ्तार
जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव में अवैध शराब की सूचना पर गई पुलिस टीम के ऊपर अवैध शराब का निर्माण कर रहे कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया. पर्याप्त पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया और साथ ही साथ मौके से चार लोग जो अवैध शराब निर्माण कर रहे थे उनको वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से अवैध शराब बरामद हुई है. अन्य जो लोग इस घटना में शामिल थे उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मुकदमा दर्ज करते हुए इन सब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: