UP News: रायबरेली (Raebareli) पुलिस और एसओजी टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब सूची इलाके में एक कुख्यात टप्पेबाज दीपक ठठेरा (Deepak Thathera) के होने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी (Amresh Tripathi) अपनी टीम के साथ सलोन थाना क्षेत्र के सूची पहुंचे. जहां पुलिस के साथ जांच अभियान चला कर टप्पेबाज को पकड़ने का प्रयास करने लगे लेकिन उसने पुलिस को देखते ही गोली चली दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. टप्पेबाज दीपक को उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) लाया गया. पकड़े गए टप्पेबाज पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. 


टप्पेबाज की यूं निकली हवा


एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौकी क्षेत्र में टप्पेबाज दीपक ठठेरा के होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद सलोन के इंस्पेक्टर, सूची के चौकी और एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर दी. देर रात बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दीपक ठठेरा आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस पार्टी ने दीपक को जैसे ही रुकने का इशारा किया उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दीपक घायल हो गया. सलोन में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. उसके दो साथी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. इसने कोतवाली व सलोन थाना क्षेत्र के कई जगहों पर टप्पेबाजी को अंजाम दिया है.


Prayagraj News: प्रयागराज SSP की चेतावनी- भड़काऊ Post किया तो जाएंगे जेल, Social Media का न करें दुरूपयोग




यूपी से लेकर बिहार तक फैला था काम


दीपक ठठेरा टप्पेबाजी गैंग का एक मुख्य सदस्य है. इसके दो साथी पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं लेकिन दीपक फरार हो गया था.दीपक पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. यह मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. पटना, बनारस सहित रायबरेली में भी इस गैंग ने कई जगह टप्पेबाजी को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें -


UP News: उदयपुर की घटना के बाद यूपी में अलर्ट, Social Media के साथ ही इन इलाकों में खास सतर्क रहने के निर्देश