UP News: रायबरेली (Raebareli) में फर्जी ईडीम बनकर एक सैनिक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. रायबरेली के सुशील कुमार सिंह सेना में हैं और जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. उन्होंने 2002 में श्रीनगर से बंदूक का लाइसेंस लिया था. जब बंदूक रिन्यू कराने का समय नजदीक आया तो उन्होंने रायबरेली में नवीनीकरण का आवेदन दिया. यहां उनकी मुलाकात फर्जी ईडीएम और नेटवर्क इंजीनियर प्रभात द्विवेदी से हुई. इस व्यक्ति ने सेवा शुल्क लेकर सैनिक को फर्जी लाइसेंस थमा दिया.
ठगी कर बना ली है अकूत संपत्ति
प्रभात नेटवर्क इंजीनियर है जो संविदा पर काम कर रहा था. वह लोगों को ईडीएम बताकर गुमराह करता था. उसने कलेक्ट्रेट के बाबुओं के बीच अच्छी पैठ बना ली थी. इसी का फायदा उठाकर वह ठगी करता था. प्रभात द्विवेदी पर इसके पहले भी खतौनी में आरोप लग चुके हैं लेकिन बाबुओं के भरोसे वह बच निकला था. ऐसी आशंका है कि अगर मामले की सही जांच की जाए तो उसके खिलाफ और फर्जीवाड़े सामने आ सकते हैं. बताया जाता है कि इस नटवरलाल ने जिले में अकूत संपत्ति बना ली है.
UP news: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप छोड़ अचानक दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, जानिए वजह
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि सैनिक सुशील कुमार सिंह का फर्जी लाइसेंस जारी कर दिया गया है. पल्लवी मिश्रा ने कहा कि हमने सुशील से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि उनका लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का है और वह रायबरेली से लाइसेंस बनवाना चाहते हैं. चूंकि वह अभी जम्मू-कश्मीर में कार्यरत हैं इसलिए जब वह सेवानिवृत्त होंगे, उसके बाद ही रायबरेली में उनका लाइसेंस बन पाएगा. सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.