Raebareli Latest News: यूपी के रायबरेली में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक लेखपाल को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. लेखपाल को गिरफ्तार कर गुरबख्शगंज थाने में टीम ने मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि एक किसान से जमीन मापने के एवज में लेखपाल घूस मांग रहा था. लालगंज तहसील के भोजपुर में आरोपी लेखपाल की तैनाती है.


घूस के साथ लेखपाल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार


लालगंज तहसील के भोजपुर में तैनात लेखपाल मनीष कुमार एक स्थानीय किसान से जमीन मापने के एवज में घूस की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत किसान द्वारा एंटी करप्शन टीम लखनऊ से की गई थी. नियत समय पर एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची और किसान द्वारा दिए जा रहे घूस के साथ लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.


आरोपी लेखपाल को हिरासत में लेकर एंटी करप्शन टीम गुरबक्शगंज थाने पहुंची जहां संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई.


एंटी करप्शन टीम इंस्पेक्टर ने दी ये जानकारी


एंटी करप्शन टीम इंस्पेक्टर नूरुलहुदा खान ने बताया कि एक किसान द्वारा जमीन नापने का प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी लालगंज को दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय लेखपाल मनीष कुमार द्वारा किसान से घूस की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत के किसान ने एंटी करप्शन टीम  से की थी. जिसके बाद हम लोग यहां मौके पर पहुंचे और आरोपी लेखपाल को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. थाने में मुकदमा लिखवा कर इसे रिमांड पर लेने का अनुरोध किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


UP News: सीएम योगी की बड़ी सौगत, दीपावली पर हर गरीब परिवार को मुफ्त में मिलेगा एक गैस सिलेंडर


Uttarakhand Cabinet Reshuffle: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज, फिर से दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी