UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रायबरेली से जाते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. इस दौरान डिग्री कॉलेज चौराहे के आसपास अवैध अतिक्रमण पर पीले पंजे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और एसडीएम सदर पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर मौजूद रही. मनबढ़ अतिक्रमणकारियों को पहले ही हटाने की नोटिस दी जा चुकी थी, लेकिन प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए वे लोग जस के तस बने रहें.
सीएम के कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने दिया था नोटिस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डिग्री कॉलेज चौराहे के समीप शहीद चौक और फिरोज गांधी सभागार में राना बेनी माधव सिंह की जयंती पर कार्यक्रम था. कार्यक्रम के पहले ही पुलिस प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दे रखी थी, लेकिन मनबढ़ दबंग अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए जस के तस मौके पर डटे रहे. जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद जिले से निकले देर शाम पुलिस प्रशासन पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर गरजने लगा. पुलिस प्रशासन की टीम में महिला शक्ति का भी प्रदर्शन देखने को मिला. सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एसडीएम सदर शिखा संखवार और सीओ सिटी बंदना सिंह की अगुवाई में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर ने जबरदस्त कहर बरपाया.
Hardoi News: हरदोई में बच्चा चोर समझ बुजुर्ग महिला की कर दी पिटाई, पुलिस ने आकर छुड़ाया
अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध
बुलडोजर के चलते ही कुछ अतिक्रमणकारियों ने पहले इसका विरोध करना शुरू किया, तो कुछ ने हटाने की फिर मोहलत मांगना शुरू की, लेकिन महिला शक्तियों ने अवैध अतिक्रमणकारियों को कोई भी मौका देने से साफ मना कर दिया. अतिक्रमणकारियों के नेतागिरी रवैये की फांस भी इन महिला अधिकारियों के सामने एक ना चली. जिस तरह अवैध अतिक्रमणकारियों पर एक्शन लिया गया उससे अन्य में भी भय देखने को मिला क्योंकि वह लोग अपने आप ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए.
क्या कहा सिटी मजिस्ट्रेट ने?
सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि डिग्री कॉलेज चौराहे के आसपास अवैध अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दी जा चुकी थी. उन्हें बताया जा चुका था कि अतिक्रमण हटा ले. उनके न हटाने पर अवैध अतिक्रमण को टीम के साथ हटवाया गया . इसके पहले भी अतिक्रमण हटवाने का कार्य हुआ है और आगे भी होता रहेगा.