UP News: प्रदेश में हो रहे विभिन्न हादसों को लेकर रायबरेली (Raebareli) का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) के पंडालों की गहनता से जांच की जा रही है और साथ ही सवारियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठने से रोका जा रहा है. इसका उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का जुर्माना भी घोषित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी जांच में लगे हुए हैं. शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगे दुर्गा पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए गए हैं.


विसर्जन के लिए नहीं होगा ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल


ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालकों और मालिकों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है. समझाने पर जो नहीं मान रहे हैं उनपर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात कही जा रही है. दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी दुर्गा पूजा के पंडालों की जांच की जा रही है. बिजली विभाग के नियमों के बारे में आयोजकों को बताया जा रहा है. साथ ही अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की जा रही है.  


Haridwar Panchayat Election: बहुमत पार करने के बाद BJP से जुड़ रहे निर्दलीय पंचायत सदस्य, अब तक 17 शामिल


विसर्जन के लिए नदी किनारे बनाए गए तालाब


पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूजा पंडाल और मूर्ति विसर्जन को लेकर पहले भी विस्तृत दिशानिर्देश आया था. आज इसी सिलसिले में सारे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सभी पंडालों को दोबारा चेक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न शर्तों पर मंजूरी दी गई थी. उन्होंने कहा कि विसर्जन के लिए घाटों पर समुचित व्यवस्था की गई है. यहां दो प्रमुख नदियों सरयू और गंगा में विसर्जन होता है. उसके किनारे तालाब खुदवाया गया है. वहीं विसर्जन की व्यवस्था की जा रही है. नदी की मुख्यधारा में विसर्जन करने की इजाजत नहीं है. 


ये भी पढ़ें -


Pithoragarh: मंत्री चंदन रामदास ने का पहला पिथौरागढ़ दौरा, योजनाओं पर अधिकारियों संग की बैठक