Akhilesh Yadav In Raebareli: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विजय रथ यात्रा' जारी है. इसी क्रम में अखिलेश रायबरेली में आज और कल विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंच रहे हैं और यहां पर अपनी पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस यात्रा को लेकर क्षेत्रीय सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के जनपदों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विजय रथ यात्रा' जारी है. अब आज से 2 दिनों तक रायबरेली के 6 विधानसभा क्षेत्रों में वे रथ यात्रा कर जनता को अपने खेमें में लाने की कोशिश करेंगे.
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आज बछरावां विधानसभा क्षेत्र और हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरबख्श गंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसी के साथ सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. बता दें कि कल यानी 18 दिसंबर को अखिलेश सदर विधानसभा क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सलोन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करके वापस लौट जाएंगे.
आज का कार्यक्रम कुछ ऐसा
आज सुबह 11 बजे अखिलेश यादव का टोल प्लाजा रायबरेली बॉर्डर, बछरावां विधानसभा में आगमन होगा. वहीं दोपहर 1 बजे हरचन्दपुर विधानसभा के गुरूबक्शगंज में जनसभा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2:30 बजे लालगंज इंटर कॉलेज मैदान में उनकी एक जनसभा होगी. वहीं शाम 5 बजे फिरोज गांधी इंटर कॉलेज, रायबरेली विधानसभा में उनका स्वागत किया जाएगा. यह भी बताते चलें कि कल 18 दिसंबर को सुबह 11:20 बजे अखिलेश मुंशीगंज बाईपास, सदर रायबरेली विधानसभा में जनसभा करेंगे तो दोपहर 1 बजे ऊंचाहार विधानसभा में भी जनसभा करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे भी सलोन विधानसभा में भी उनका जनसभा कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें-
Ayodhya News: 18 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा देश के 150 से ज्यादा मेयर का दल, जानिए क्या होगा खास?