रायबरेली: जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीन पर काबिज लोगों का विद्युत कनेक्शन काटने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया. महिलाओं, बच्चों समेत तमाम लोगों ने सिविल लाइन के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत और सूझ-बूझ के बाद जाम खुलवाया.


जगह छोड़ने को तैयार नहीं
सिविल लाइन के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सैकड़ों दुकानदार अपना मकान और दुकान बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. लेकिन, इसी बीच माननीय उच्च न्यायालय का एक आदेश आया जिसमें सरकारी भूमि से अवैध कब्जेदारों को हटाने का आदेश था. इसी का पालन करने के लिए जिला प्रशासन ने कब्जेदारों को नोटिस देकर कब्जा खाली करने की बात कही. ये कब्जेदार लगभग 50 सालों से वहीं रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. इसलिए, ये जगह छोड़ने को तैयार नहीं है.


प्रशासन अन्याय नहीं होने देगा
न्यायालय के आदेश का परिपालन भी प्रशासन को कराना था इसलिए घरों और दुकानों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए. कनेक्शन कटने के बाद सैकड़ों दुकानदारों ने अपने बच्चों और महिलाओं के साथ हाईवे को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी चतुर्वेदी पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया. लोगों को ये आश्वासन भी दिया गया कि प्रशासन अन्याय नहीं होने देगा. काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हो पाया.

बिजली के कनेक्शन कटवा दिए
कमला नेहरू एजुकेशनल ट्रस्ट ने माननीय उच्च न्यायालय में अवैध कब्जेदारों से कब्जा छुड़ाने की अपील की थी. जिसे लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को तत्काल अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था. मामला न्यायालय का था इसलिए जिला प्रशासन ने भी अवैध कब्जेदारों से कब्जा हटवाने के लिए कमर कस ली. यही कारण रहा कि जिला प्रशासन ने कब्जा खाली करवाने से पहले बिजली के कनेक्शन कटवा दिए, जिससे कोई दुर्घटना न. होने पाए. मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाख भी पहुंचे और लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.



अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
दुकानदार सुरेश कुमार मौर्य ने जिला प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि ये मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन हम लोगों को परेशान कर रहा है. सूचना पर सदर विधायक अदिति सिंह की बहन देवांशी सिंह भी मौके पर पहुंचीं और दुकानदारों को उनके साथ खड़े रहने के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि दुकानदारों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.



ये भी पढ़ें:



UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले किसानों का सम्मान हमारी प्राथमिकता, राहुल गांधी पर कसा तंज


हरिद्वार: कुभ मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन कर रहा है खास तैयारी, जानें- क्या है खास