UP News: रायबरेली (Raebareli) में एंटी करप्शन (Anti-Corruption) टीम ने एसडीएम के पेशकार को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और मिल एरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया. बछरावां के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि पेशकार ने एक मामले में उसकी पेशी खत्म कराने के एवज में घूस मांगी थी. मामला सदर तहसील का है.
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से डरे विभाग के कर्मचारी
सदर तहसील में एसडीएम के पेशकार अमित मौर्य की शिकायत बछरावां निवासी गया प्रसाद ने एंटी करप्शन टीम से की थी.आरोप लगाया गया था कि धारा 151 के एक मुकदमे को खत्म करने के लिए पेशकार ने तीन हजार रुपये की मांग की थी. जिनकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर इम्तियाज वारसी ने पेशकार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पेशकार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों के होश उड़ गए.
पेशकार को पकड़कर पहुंचाया गया थाने
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर इम्तियाज वारसी का कहना है कि 22 अगस्त को एक शिकायतकर्ता भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय में आए थे. उन्होंने एंटी करप्शन के एसपी को लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत की थी कि इनका चालान 251 सीआरपीसी के तहत किया गया था. उसमें पेशी चल रही थी. एसडीएम सदर के यहां उनकी आज पेशी थी. उन्होंने पेशकार से कहा था कि इसे खत्म करवा दीजिए, तो पेशकार ने इसके बदले में तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी. उनसे कहा गया कि 27 अगस्त के बाद आपको नहीं आना पड़ेगा. उसी शिकायत पर पेशकार को तीन हजार रुपए लेते पकड़ा गया है. पेशकार को थाने में ले जाकर उचित कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Prayagraj News: प्रयागराज में पुलिस पर दबंगों ने किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, कुर्सियां भी तोड़ीं