रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की एक अनूठी पहल सामने आई है. जिसमें कार्यालय के पीछे पड़े कूड़े कचरे वाली जमीन पर एनवायरमेंटल गार्डन बनाकर तरह-तरह के सुंदर फूल व फलदार वृक्ष लगा दिए गए हैं, जो लोगों के लिए दर्शनीय स्थल बन चुका है. इतना ही नहीं कार्यालय पहुंचने से पहले बीएसए आनंद प्रकाश खुद उन पौधों की देखरेख करते हैं व उन को पानी देते हैं.


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ किया पार्क


दरअसल रायबरेली में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे काफी जमीन खाली पड़ी थी. जहां पर कूड़े कचरे का अंबार तो लगा ही था वहीं लोग गलत प्रयोग में भी उसका उपयोग करते थे, लेकिन जैसे ही उस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा की नजर गई, उन्होंने एक नया तरीका अपनाया.


पार्क में लगाए फलदार पेड़


आनंद प्रकाश ने गंदगी को साफ करने के लिए अपने साथ कार्यालय के सभी मातहतों के साथ खुद इसमें लग गए. काफी मशक्कत के बाद उस जमीन पर तरह-तरह के फूल व फलदार वृक्ष जैसे आम अमरूद नींबू आदि लगाकर उसको मूर्त रुप दिया गया. आज लोग उसी कूड़े कचरे वाले स्थान को महज इसलिए देखने वहां पहुंचते हैं क्योंकि वहां का दृश्य मनोरम हो चुका है. लोग दृश्य को देखकर तारीफ तो करते ही हैं वहां पहुंचकर समय भी व्यतीत करते है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी के काम की हो रही सराहना


फिलहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा स्वयं इन पेड़ पौधों की देखरेख करते हैं जो काफी सराहनीय है. आनंद प्रकाश शर्मा कार्यालय पहुंचने से पहले उन पौधों की देखरेख करने के साथ-साथ उनकी सिंचाई भी करते हैं और यदि कोई त्रुटि होती है तो देखरेख करने वाले माली से उसको सही कराने का भी काम करते हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी की यह पहल चर्चा का विषय बनी हुई है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा की मानें तो वह जब यहां आए तो उस स्थान पर ढेर सारा कूड़ा कचरा जमा हुआ था और लोग वहां गंदगी फैलाने का काम करते थे. जिसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत उन्होंने उसको स्वच्छ कर साफ सुथरा करने का मन बनाया और उसे अपने मातहतों के साथ साफ सफाई करके उसमें फूल व फलदार वृक्ष लगाया जो अब लोगों के लिए दर्शनीय स्थल बन चुका है.


इसे भी पढ़ेंः
भारत में अब तक 5.21 करोड़ वैक्सीन डोज दी गई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अपडेट


कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश के इन जिलों में पाबंदियां लागू, जानें क्या-क्या रहेगा बंद