उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में एक लड़की को एक लड़के के साथ बातचीत करने का खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बातचीत का चैट लड़के द्वारा वायरल करने पर दुखी होकर लड़की ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. आत्महत्या के पहले का एक ठोस सबूत भी पुलिस के हाथ लगा है जिसमें यह साबित हुआ कि बदनामी के डर से लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के और उसके भाई भौजाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला भदोखर थाना क्षेत्र के सांडबरा गांव का है.


क्या था मामला
भदोखर थाना क्षेत्र के सांड़बरा गांव की एक बीए तृतीय वर्ष की छात्रा की गांव के ही एक लड़के से काफी दिनों से बातचीत चल रही थी. इसकी शिकायत लड़की के पिता पहले भी कर चुके थे लेकिन सामान्य रूप से दिन बीत रहे थे. कुछ दिन पहले लड़के और लड़की के बीच बातचीत को लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद भी हुआ था. इसे लेकर आरोपी लड़के अविनाश ने लड़की के साथ हुई बातचीत का चैट वायरल कर दिया. इसके बाद दुखी होकर लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


Garden Galleria Mall Case: पब हत्याकांड में पकड़ा गया एक और बाउंसर, अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार


आरोपी गिरफ्तार
फांसी पर लटका देख युवती के परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करके तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके भाई भौजाई की तलाश की जा रही है.


कार्रवाई का आश्वासन
मृतका और आरोपी युवक अविनाश के बीच काफी दिनों से बातचीत का सिलसिला चल रहा था जिसकी भनक परिजनों को भी लगी. विजातीय होने के कारण और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर बात को दबा दिया गया. उन्हें क्या पता था कि वही सामाजिक प्रतिष्ठा का डर लड़की की जान ले लेगा. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव और डीएसपी नगर वंदना सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एएसपी ने हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया.


डीएसपी ने क्या बताया
डीएसपी नगर वंदना सिंह ने बताया कि, भदोखर थाना क्षेत्र के सांडबरा गांव में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि युवती की गांव के ही अविनाश से बातचीत चल रही थी. अविनाश ने युवती के साथ पूर्व की बातचीत का चैट अपने फेसबुक स्टेटस पर डाल दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली. आरोपी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आगे की जांच की जा रही है.


UP Weather Forecast: यूपी में आज आसमान से आफत और राहत दोनों, कहीं बारिश तो कहीं चलेगी 'लू', जानें- आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम