Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के सपने संजोए एक युवक बारात लेकर पहुंचा, धूमधाम के साथ बारात चढ़ाई गई, शादी की रस्में शुरू हुईं, लेकिन जैसे ही वरमाला का वक्त आया तो दुल्हन स्टेज पर आने की बजाय अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस बात का जैसे ही बारातियों को पता चला तो बवाल मच गया. पुलिस ने जैसे तैसे बारातियों और घरातियों के बीच विवाद सुलझाया और युवक अपनी बारात वापस ले गया,लेकिन इन तमाम बातों के बीच युवक इस घटना से इतना आहत हुआ कि उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया. 


दरअसल गदागंज थाना क्षेत्र के आसानंदपुर गांव में रहने वाले रामनरेश की बेटी की शादी अजय नाम के युवक से तय हुई थी. 28 जून को अजय बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, सब लोग बहुत खुश नजर आ रहे थे. बारात पहुंचने के बाद दुल्हन के घरवालों ने बारात का स्वागत किया, जिसके बाद शादी की दूसरी रस्में शुरू की जाने लगी. वरमाला के लिए दूल्हा स्टेज पर पहुंचा, लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी दुल्हन स्टेज पर नहीं आई. इसके बाद बारात में हलचल शुरू हो गई. पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. 


वरमाला से पहले प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन


बारातियों को जैसे ही दुल्हन के गायब होने की खबर लगी तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ते देख लड़की के पिता ने गदागंज पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. दूल्हा अजय बारात लेकर वापस लौट गया, लेकिन मजाक उड़ने के डर से वो इतना आहत हुआ कि उसने घर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. 


अजय के परिजन तत्काल उसे पास के अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ लड़की के पिता की शिकायत पर दुल्हन के प्रेमी मुन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने लड़की का बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है वहीं प्रेमी की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढे़ं- Uttarakhand News: हरीश रावत को छुट्टी के दिन CBI ने सौंपा नोटिस, कांग्रेस नेता बोले- 'पूरा सहयोग करूंगा, पैदा किया भ्रम'