Raebareli Checking Campaign: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में गुरुवार को डिप्टी एसपी (Deputy SP) व एआरटीओ प्रवर्तन के सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमणकारियों (Illigal Encrochment) में हड़कंप मच गया. इस चैकिंग अभियान के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात दिखाई दिया. ये पूरा अभियान शहर के मामा चौराहे से त्रिपुला लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow-Prayagraj Highway) पर चलाया गया.  इस दौरान यहां पर अफरा-तफरी मच गई. कई दुकानदार तो अपने दुकान छोड़कर ही भाग खड़े हुए.


 अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चैकिंग अभियान


डिप्टी एसपी वंदना सिंह व एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने जब भारी पुलिस बल के साथ मामा चौराहे से लेकर त्रिपुला चौराहे तक चेकिंग अभियान चलाया, तो आसपास हड़कंप मच गया. इस दौरान सड़क के किनारे खड़े हुए सभी वाहनों का चालान किया गया और वाहन चालकों का अल्कोहल टेस्ट किया गया. इस दौरान जिन लोगों ने सड़क पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था उन पर भी कार्रवाई की गई. इस दौरान कई दुकानदार ऐसे थे जो अपनी दुकान छोड़कर ही भाग गए तो कुछ ऐसे थे जो 24 घंटे की मोहलत मांगते हुए दिखाई दिए. 


Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक 91 तीर्थयात्रियों की मौत, कल गईं 16 लोगों की जान


डिप्टी एसपी ने दी ये चेतावनी


डिप्टी एसपी वंदना सिंह ने 24 घंटे के भीतर खुद अतिक्रमण हटा लेने की बात कही और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान किया और भविष्य में सड़क किनारे वाहन को ना खड़ा करने की चेतावनी दी. पिछले कुछ समय से यहां पर पुलिस प्रशासन के लगातार चेकिंग अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सड़क किनारे वाहनों की रिपेयरिंग व मरम्मत का काम लोग धड़ल्ले से कर रहे थे लेकिन इस अभियान के बाद उन सभी लोगों में डर साफ देखा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-