रायबरेली: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम सलोन पुलिस एक बार फिर पुलिस अधीक्षक की किरकिरी करवाने से बाज नहीं आई. हत्यारोपी के बंद घर में दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और लूटपाट के साथ उत्पात मचाया. ये तांडव घंटों तक चलता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.


दो पक्षों में चल रहा था तनाव
मामले के मुखिया को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो हुई तत्काल मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी सहित कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया लेकिन तब तक उपद्रवी मौके से फरार हो चुके थे. खोजबीन के बाद लगभग 16 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला सलोन थाना क्षेत्र के बघौला गांव का है जहां एक सप्ताह पहले एक युवक की मौत के बाद दो पक्षों में तनाव चल रहा था.


क्षेत्र में मच गया हड़कंप
गौरतलब है कि, सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला गांव में दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर बीते दिनों मारपीट हुई थी जिसको लेकर शुक्रवार को हत्यारोपी के घर पर दबंगों ने घुसकर तोड़फोड़ ही नहीं बल्कि लूटपाट को भी अंजाम दिया. आक्रोश इतना ज्यादा था कि देखते ही देखते घर को खंडहर में तब्दील कर दिया गया. बड़ी वारदात को अंजाम देने आए दबंगों को हत्यारोपी नहीं मिला तो घर में ही तोड़फोड़ कर डाली. अगर घर में कोई शख्स मौजूद होता तो बड़ी घटना भी हो सकती थी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी, महराजगंज सीओ राघवेंद्र सहित लगभग आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया.



सामने आई पुलिस की लापरवाही
गौरतलब है कि, बीते सप्ताह कुछ लोगों ने बघौला गांव के रहने वाले अमरेश की पिटाई कर दी थी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही दूसरे पक्ष के अकबर और शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन, सलोन पुलिस की लापरवाही के चलते हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं हो सके. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शब्बीर के घर में जमकर तोड़फोड़ की और लूटपाट को अंजाम दिया.


छावनी में तब्दील हुआ गांव
घटना के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है. आधे दर्जन थानों की पुलिस के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गांव में सन्नाटा पसर चुका था. तांडव मचाने वाले लोग गांव छोड़कर फरार हो चुके थे लेकिन पुलिस ने पूरे गांव में डेरा जमा कर कांबिंग की जिसमें 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो की जा रही है.



तोड़फोड़ करने वालों में महिलाएं शामिल
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि थाना सलोन के मजरे बघौला के एक गांव में पूर्व विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसकी वजह से एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के बंद पड़े घर में तोड़फोड़ की गई. तोड़फोड़ करने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. इस संबंध में तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, अगवा किए गए मेडिकल छात्र को किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार


आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही नाम व कार्ड नंबर पर पांच राज्यों में किया गया क्लेम