Raebareli News: रायबरेली में दलित किशोर की पिटाई और पैर चटवाने का Video वायरल, आठ आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली में एक दलित किशोर की पिटाई व पैर चटवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Dalit Boy Forced to Lick Feet in UP: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के जगतपुर थाना क्षेत्र में दसवीं के एक दलित छात्र की पिटाई और एक युवक द्वारा उससे अपने पैर चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. वहीं वीडियों का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मामला दर्ज कर पुलिस ने आठ आरोपी भेजे सलाखों के पीछे
मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी (CO) डलमऊ अशोक सिंह ने बताया कि, "प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है." वहीं पुलिस के अनुसार मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी-एसटी एक्ट), 147 (उपद्रव के दोष में दो वर्ष कारावास) 149 (विधिविरुद्ध जनसमूह के किसी सदस्य द्वारा किये गये अपराध में जनसमूह का हर सदस्य दोषी) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर कस्बा निवासी एक दलित छात्र की पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को दलित किशोर का एक साथी उसके घर पहुंचा और उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर रामलीला मैदान ले गया. वहां से घूमने की बात कह कर वह उसे सलोन रोड की तरफ ले गया, जहां कई युवक उसे बाइक पर बिठाकर एक बाग में ले गए. इसके बाद बाग में छात्र की पहले पिटाई की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है. इसके बाद काफी देर उसे बिठाकर रखा गया और फिर दलित छात्र से एक युवक ने अपने पैर चटवाये. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद किशोर अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें
Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला
UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश