रायबरेली: हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आया और कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर कब्जेदारों का बिजली कनेक्शन कटवा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. मामला सिविल लाइन प्रयागराज-लखनऊ हाईवे का है.


हाईकोर्ट ने दिया था निर्देश
कमला नेहरू एजुकेशनल ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जेदारों को हटाने का निर्देश माननीय उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को दिया था. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने कई बार नोटिस देकर मुनादी भी करवाई थी. शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ दुकानदारों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए. बिजली कनेक्शन कटने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बिजली कनेक्शन कटने के बाद दुकानदारों में आक्रोश भी दिखा.


पिछले 50 सालों से रह रहे थे लोग
पिछले 50 सालों से घर और दुकान बनाकर ये लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया. समय बीतने के साथ जिला प्रशासन ने दुकानदारों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए. जिसके बाद वहां निवास कर रहे लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया. फिलहाल जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए कमर कस ली है. अब देखना ये है कि कब्जा कब और किस सूरत में हटता है.



दुर्घटना से बचने के लिए काटे गए कनेक्शन
नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अवैध रूप से बसे लोगों से जगह खाली कराई जा रही है. इसी क्रम में बिजली काटी गई है जिससे जगह खाली कराते समय कोई घटना या दुर्घटना न होने पाए. सिंह ने बताया कि हल्का फुल्का प्रतिरोध हुआ था लेकिन बाद में लोग शांत हो गए. बिजली विभाग के लोगों ने अपना कार्य पूरा कर लिया है.



ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड HC का बड़ा आदेश- नैनीताल और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये कोरोना टेस्ट अनिवार्य


यूपी में कांग्रेस के सामने बड़ा संकट, पार्टी छोड़ इन पार्टियों में शामिल हो रहे नेता