रायबरेली: जहां एक तरफ प्रदेश सरकार कोरोना जैसी महामारी को लेकर काफी संवेदनशील है तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली के जिलाधिकारी भी इसे लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. यही कारण रहा कि उन्होंने एल 2 अस्पताल के मरीजों को मिलने वाले खाने को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया. इतना ही नहीं अधिकारी ने कोरोना के मरीजों को हर संभव सुविधाएं देने का निर्देश भी दिया. कोरोना से संबंधित सवालों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक को जिलाधिकारी नोटिस दे चुके हैं.


लालगंज रेल कोच में बने कोरोना के मरीजों के लिए एल 2 अस्पताल का जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया और मरीजों को मिलने वाले खाने को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया. इतना ही नहीं सभी कमरों में जाकर मरीजों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली. कुछ बातों को लेकर जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नाराज भी दिखे. साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी के इस कदम से कोरोना के अन्य अस्पतालों में नियुक्त डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें की बीते माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर से कोरोना से संबंधित कुछ सवाल भी जिलाधिकारी ने किए थे जिसका सही जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने स्पष्टीकरण भी मांग लिया था. उन्होंने संदेह जताया था की ट्रेनिंग पाने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की गुणवत्ता भी खराब ही होगी जिससे कोरोना संबंधी कार्यों और देखरेख पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है.


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि ''मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में लगातार एल 2 सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है. साफ सफाई और अन्य चीजें वहां पर काफी ठीक मिली है. नर्सेज और डॉक्टर का स्टाफ वहां लगातार रहता है. कुछ कमी आ रही है जिसको टाइट किया है. एल1, एल2 के मरीजों को अलग-अलग रखने के निर्देश दिए गए है, जिससे कोरोना का प्रोटोकॉल बना रहे. भोजन की गुणवत्ता को भी देखा, वहां भोजन की गुणवत्ता काफी ठीक मिली, अन्य चीजों को भी देखा जा रहा है.''



ये भी पढ़ें:



रायबरेली: मरणासन्न अवस्था में युवक को घर छोड़कर गए दोस्त, परिजन बोले- साथियों ने की हत्या


UP: बच्चों के यौन शोषण के मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, सीबीआई ने मांगी 5 दिनों की कस्टडी रिमांड