Raebareli Gas Leak: रायबरेली जिला अस्पताल में अज्ञात गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया, इससे मरीजों के दम घुटने लगे. नाक, गले में जलन और दम घुटने से मरीजों, तीमारदारों और पैरामेडिकल स्टाफ में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में स्टाफ के लोगों ने मरीजों को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
गैस से आंख में जलन होने लगा
जिला अस्पताल में हड्डी वार्ड और बर्न वार्ड के आसपास दम घुटने वाली गैस का रिसाव होने लगा. पहले तो मरीज और तीमारदार कुछ समझ ही नहीं पाए, लेकिन जब आंखों में जलन और गले में घुटन जैसा लगने लगा तो वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ डॉक्टर अल्ताफ हुसैन मौके पर पहुंचे और विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को बाहर निकलवाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हलांकि गैस के रिसाव का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया.
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, सीओ सिटी वंदना सिंह, जिला अस्पताल के डॉक्टर अल्ताफ हुसैन सहित सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहां पुहंचकर जांच पड़ताल की गई लेकिन ना तो गैस के रिसाव का कारण पता चल सका और ना ही गैस के प्रकृति के बारे में ही कुछ पता चला. फिलहाल पूरी टीम गैस की प्रकृति और नाम के साथ-साथ स्रोत की भी पड़ताल कर रही है. हालांकि जिस तरह चेहरे, गले और आंखों में जलन पैदा करने वाले गैस का रिसाव हुआ, इससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी. नवजात बच्चों सहित अन्य मरीजों को पैरामेडिकल स्टाफ की सतर्कता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जिलाधिकारी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है
इस मामले को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ पंजेन्ट स्मेल जैसा है या तेज स्मेल है. इसी वजह से सारे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी गण सहित फायर सर्विस के अधिकारीगण यहां पहुंचे हैं. उन्होंने सबसे पहले पेशेंट को शिफ्ट करवा दिया, उनके इलाज में कोई दिक्कत नहीं है. जिलाधिकारी ने पेशेंट से बात की और उनके परिजनों से भी बात की. उन्होंने कहा कि जिस एरिया से स्मेल आ रही थी, उसको कोऑर्डिनेट करा कर आगे की कार्रवाई की जा रहा है.
Pitbul Attack: गाजियाबाद में फिर पिटबुल अटैक, 11 साल की बच्ची को किया घायल, एफआईआर दर्ज